सभासदों ने चैयरमैन के भ्रटाचार को लेकर खोला मोर्चा,पहुंचे डीएम दरबार

सभासदों ने चैयरमैन के भ्रटाचार को लेकर खोला मोर्चा,पहुंचे डीएम दरबार

निष्पक्ष जन अवलोकन । अनिल खटीक । हमीरपुर। नगर पंचायत सरीला के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने आज मुख्यालय हमीरपुर पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला पवन कुमार अनुरागी व लिपिक राघवेंद्र सिंह के द्वारा नगर के विकास के लिए आए सरकारी धन का दुरुपयोग करने एवं अब तक किए गए लाखों रुपए के भुगतान की जांच कराए जाने की मांग करते हुए जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव को सौंपा है। नगर पंचायत सरीला के वार्ड नंबर 10 मांझखोर के सभासद अरविंद कुमार, वार्ड नंबर 9 की सभासद मिथिलेश, वार्ड नंबर 8 के सभासद बृजमोहन वार्ड नंबर 6 गुरुदेवपुरा के सभासद सनत कुमार वार्ड नंबर 3 के सभासद पुष्पेंद्र कुमार वार्ड नंबर 2 की सभासद नंद कुमारी वार्ड नंबर 7 माँझखोर के सभासद लाखन सिंह एवं वार्ड नंबर 3 माँझखोर के सभासद पुष्पेंद्र कुमार ने एडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला पवन अनुरागी व लिपिक राघवेंद्र ने मिलकर नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए आई लाखों रुपए की धनराशि में धांधली कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है गौशाला के लिए भूसे आदि की खरीद, निर्माण कार्यों, सरकारी नजूल की जमीन का नामांतरण एवं जरिया बस स्टैंड व ममना बस स्टैंड में पार्किंग का ठेका किए बिना करीब 11 माह से अपने आदमियों के द्वारा जबरन वसूली धन की उगाही की जा रही है। नगर पंचायत सरीला में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों में डीजल की अधिक खपत दिखाकर भुगतान किया जाता है नगर पंचायत अध्यक्ष पवन द्वारा बिना बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव पास किए बिना अपने सगे संबंधियों और सजातीय लोगों को अवैध रूप से नियुक्त कर रखा है। नगर पंचायत सरीला की सुरक्षित खाद गड्ढे की भूमि पर अवैध तरीके से नगर पंचायत का बोर्ड हटवाकर अपने मित्र चरन सिंह पुत्र हीरा सिंह की निजी संपत्ति का बोर्ड लगवा दिया गया है नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की खबर छापने वाले दो पत्रकारों को अध्यक्ष पवन अनुरागी ने अपने इन्हीं गुर्गों के सहयोग से बंधक बनाने के बाद बर्बरता पूर्वक पिटवाया था । इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पवन कुमार अनुरागी को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था । अध्यक्ष पवन अनुरागी व उनके आधा दर्जन से ज्यादा साथी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। पूर्व के वर्षों में गंगा प्रसाद यादव व लिपिक राघवेंद्र यादव पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की जांच आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ के पास है।अध्यक्ष के द्वारा की गई धांधली की जांच करने के लिए पूर्व में भी जिलाधिकारी हमीरपुर, कमिश्नर चित्रकूट धाम बांदा एवं शासन को शिकायत भेजी गई थी किंतु अभी तक जांच में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे विकास कार्य अनवरत इनके भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहे है नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति, प्लाट, मकान, गाड़ियां, जेवरात आदि अर्जित कर लिए हैं सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सहयोगी लिपिक की आय से अधिक संपत्ति की जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग जनहित में की है।