रामगंगा में बढ़ा बाद का पानी फसल जलमग्न

रामगंगा में बढ़ा बाद का पानी फसल जलमग्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज श्रीवास्तव।

अमृतपुर। रामगंगा में बढ़े जलस्तर से सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गयीं। जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं। बीते दिनों से रामगंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से किसान काफी चिंतित हैं। एक ओर जहां उनकी फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गयी हैं, वहीं गांवों में पानी घुसने से ग्रामीणों का आवागमन भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी अमैयापुर, पूर्वी अमैयापुर, खाखिन, चपरा, नीचे वाला चपरा, गुडेरा, रुलापुर, भावन, हीरानगर आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। यहां से आवागमन बाधित हो चुका है। जो लोग जरूरी काम से निकल रहे हैं वह भी जोखिम उठाकर वहां से निकल पा रहे हैं। जिन किसानों ने मूंगफली और मक्के की फसल की थी अब उनका भी नुकसान हो गया है। फसलें पूरी तरह से डूब गयी हैं। जिससे यहां रहने वाले किसान आसाराम, बाबूराम, होते लाल, रामचंद्र, रामनिवास, राजेश, प्रदीप, सर्वेश, मेघनाथ, वीर सहाय आदि आदि किसान परेशान हैं।