जौनपुर से दिल्ली जा रही बस कन्नौज मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियत्रित होकर नीचे गिरी

24 यात्री घायल जिसमें 15 की हालत गंभीर। सभी घायलों को मेड़िकल कालेज तिर्वा मे भर्ती कराया गया।

जौनपुर से दिल्ली जा रही बस कन्नौज मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियत्रित होकर नीचे गिरी

निष्पक्ष जन अवलोकन। विनीत अवस्थी कन्नौज। सवारियों से भरी डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियत्रित होकर नीचे गर गई। हादसे के समय बस मे 45 सबारियां मौजूद थी। जिसमे से लगभग दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई है। जिसमे लगभग 15 सवारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। यूपीडा कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को तिर्वा मेड़िकल कालेज मे भर्ती कराया गया। जौनपुर से दिल्ली जा रही ड़वल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 159 के पास अनियत्रित होकर नीचे जा गिरी। घटना सुवह लगभग 4 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही सौरिख थानाध्यक्ष व छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी ओमर नाथ शर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर यूपीड़ा कर्मचारियों की मदद से गंभीर घायलों को तिर्वा मेड़िकल कालेज मे भर्ती कराया तथा हल्की चोटें लगने बाली सवारियों को सौरिख स थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। हादसे मे घयलों के नाम। जंग बहादुर पुत्र कंचन राम यादव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम मलनापुर थाना बादलपुर जिला जौनपुर। लकी बिंद पुत्र यशवंत बिंद उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रसड़ा थाना बरदह जिला आजमगढ़,इसिका पुत्री पंकज उम्र 8 वर्ष निवासी सिसवा रामपुर थाना बैताना जिला अंबेडकर नगर, सत्यम पत्नी पंकज कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी सिसवा रामपुर थाना बैताना जिला अंबेडकर नगर, आराधना पुत्री कृपा शंकर उम्र 26 वर्ष निवासी पार्वती कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, फरहान पुत्र कलवे आबिद उमर उम्र 25 वर्ष निवासी कायामुद्दिनपुर शेखपुरा थाना अकबरपुर अंबेडकर नगर, काजल तिवारी पुत्री राहुल तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर, राहुल तिवारी पुत्र विजय तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर, राघव तिवारी पुत्र राघवेंद्र तिवारी उम्र नौ माह निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर, शीला द्विवेदी पुत्र राघवेंद्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ऊंचा गांव थाना दमोर जिला सुल्तानपुर, विकास मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्या उम्र 24 वर्ष निवासी रामदासपुर नवादा थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, पूर्णिया मोर पत्नी सुनील कुमार मौर्या उम्र 26 वर्ष निवासी बरसठी थाना बरसाठी जिला जौनपुर, शिवम पुत्र राधे गोपाल उम्र 24 वर्ष निवासी पार्वती कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, अनीता सिंह पुत्री राघवेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जलालपुर जिला जौनपुर शामिल है। क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओंकार नाथ शर्मा ने बताया कि जौनपुर से दिल्ली जाते समय बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी। जिसे पलक झपकते ही बस आयंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे पलट गई। दिल्ली जाते समय बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी। पलक झपकते ही बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के किनारे पलट गई थी। हादसे में 25 सवारियां घायल हुई। जिसमें से 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे मेडिकल कॉलेज तिर्वा मे भर्ती कराया गया है। 11 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में चल रहा है। किसी तरह दो लोग अपने घर चले गए।