रनिया नगर पंचायत में 501कलस के साथ धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रनिया नगर पंचायत में 501कलस के साथ धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।रनिया नगर पंचायत में विगत वर्षों विगत वर्षों की इस वर्ष भी सनातन धर्म प्रचार समिति के द्वारा स्वर्गीय रामचरण सेठ के परिसर में विष्णु महायज्ञ, भागवत मानस,एवं भजन सम्मेलन में दिन सोमवार को यज्ञाचार्यो की मौजूदगी में भूमि पूजन के बाद यज्ञ परिसर से उठी कलश यात्रा मां कनखिया देवी मंदिर परिसर के कुएं से पूरे वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ कलश में जल भरने के उपरांत महिलाएं 501 कलश लेकर सरवनखेड़ा रोड, रनियां पड़ाव, चिटिकपुर, सदर बाजार होते हुए यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची वही महिलाएं और कलश यात्रा के साथ चल रहे भक्तों के जयकारों से पूरा रनिया का वातारण गुंजायमान हो गया। इस दौरान भगवान शिव पार्वती, राम सीता, लक्ष्मण, राधा कृष्ण, आदि की सुंदर व मनमोहक झांकियां आकर्षक का केंद्र बनी रही। 

 सुरक्षा की कमान संभाले रनिया थाने के तेजतर्रा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी वह साथ मे महिला पुलिस

 हाईवे में चलने वाले वाहनों एवं शोभा यात्रा के साथ चल रही महिलाओं एवं भक्तों को सुरक्षित पुणे भागवत पंडाल तक पहुंचने में अपनी अहम भूमिका निभाई और उन्होंने अराजक तत्वों पर अपनी पहली नजर कराए हुए साथ चल रहे सहयोगी पुलिस कर्मियों से कहां की आप कतई यह वाली ना करें जिससे शोभा यात्रा के उदाहरण यदि कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे वही गजनेर थाने का फोर्स भी बड़ी तन्मयता के साथ शोभा यात्रा में तत्पर रहा इस दौरान समिति के पप्पू शर्मा, सोनू गुप्ता, रमाकांत कश्यप संजय गुप्ता,दयाशंकर गुप्ता, बउआ गुप्ता, रामकिशोर दिवाकर,नारायण तिवारी, रामनरेश उर्फ पप्पू चंदेल,महेश तिवारी, बाल जी शुक्ला,सुनील मिश्रा,रोशन शर्मा, सचिन शर्मा,नितेश गुप्ता, सहित आदि लोग मौजूद रहे।