भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट ने 7सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया बी डी ओ मोनिका पाठक के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई एंव जिला महासचिव वीर विक्रम सिंह के संयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने ब्लाक परिसर दरियाबाद में धरना दिया। तत्पश्चात खंण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों से वार्ता किया। किसानों की जायज मांगें मान लेने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। सोमवार को भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी के नेतृत्व में 7सूत्रीय मांगों को लेकर महिला पुरुष किसानों ने ब्लाक दरिया बाद प्रांगण में धरना दिया। खंण्ड विकास अधिकारी दरिया बाद मोनिका पाठक धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों की समस्याओं को सुना और शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश पर धरना समाप्त किया। इस मौके पर इंटोरा गांव की महिलाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आन लाइन करवाये गये शौचालय जो निरस्त किए गए हैं जांच करवा कर शौचालय दिये जाते, क्षेत्र की माइनरों की मानक के अनुसार सफाई करवाई जाय ताकि नहरों के टेल तक पानी पंहुच सके किसानों को सिंचाई में असुविधा न हो। सहित 7सूत्रीय मांग पत्र बी डी ओ को दिया गया।इस मौके पर वीर विक्रम सिंह,राम केदार , धर्मदास आशुतोष फुलझारा रावत, हौंसिला प्रसाद,सुशीला,सुषमा,छमाना नीलम गुड़िया, दुर्गा प्रसाद,,सोमबारा शिव प्रकाश सिंह,राम अचल,मयाराम, कमलेश जयराम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।