प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा धाम के भावनों की हालत हूई जर्जर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा धाम के भावनों की हालत हूई जर्जर

निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत) 

सिरौलीगौसपुर।तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम के भवनों की हालत जर्जर 1990 से अब तक भवन मरम्मत बांउन्ड्री निर्माण आदि कार्यों की पत्रावली स्वास्थ्य निदेशालय महकमे में चक्कर काटती घूम रही है। ज़मीनी स्तर पर डाक्टर, फार्मासिस्ट,वार्ड ब्वाय के आवास ध्वस्थ होते नजर आ रहे हैं।समाज सेवी लोगों ने इस पीडा से निजात दिलाने के लिए नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया से गुहार लगाने का मन बना लिया है।शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद के समक्ष अस्पताल में भवन डिस्पेंसरी आदि बनवाने की बात रखेंगे।

जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय स्वीपर चौकीदार आदि के आवास के साथ साथ डिस्पेंसरी भवन ध्वस्त होता हुआ नजर आ रहा है।वर्ष 1990 से स्वास्थ्य विभाग में पत्रावली भवन निर्माण मरम्मत की चल रही है साढे तीन दशक बीतने को है अब तक भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं दी है। बडी बडी बातें करने वाली सरकारों को यह भी सोंचना चाहिए जब डाक्टर, फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय के केन्द्र पर रुकने की ब्यवस्था नहीं आखिर कैसे रुकेंगे। कोटवा धाम के ग्रामीण सांसद तनुज पुनिया से आवाश्यकता नुसार कुछ कमरे डिस्पेंसरी भवन व आवासों की मरम्मत सांसद निधि से करवाने की शीघ्र मांग करेंगे।