8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चन्दन की लकड़ी कीमत लगभग 70 लाख रुपये स्मैक, व तमंचा बरामद
निष्पक्ष जनअवलोकन बाराबंकी।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधार पर डकैती/चोरी की योजना बना रहे 1अरकाश पुत्र अजय कुमार 2 अजय कुमार पुत्र कोचिस 3जलबाज पुत्र अजय कुमार 4खेलवर पुत्र जानी 5. संजू पुत्र मन्टु 6 एलवर पुत्र अर्जुन 7अर्जुन पुत्र कुंजीलाल 8 जरकास पुत्र दरकास को ओबरी जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 1 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर लिया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर ओबरी जंगल से चन्दन की लकड़ी के 5 बोटे व कब्जे से कुल 590 ग्राम अवैध स्मैक,1 अदद तमंचा 12 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 3 अदद नाजायज चाकू, 2 अदद लकड़ी काटने की आरी 8 अदद आला नकब, 3 अदद लकड़ी का डण्डा, 4 अदद गुलेल,1 अदद सफेद धातु की सिल्ली बरामद किया गया।