बदलापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमपुर के अच्छे लाल सिंह द्वारा पेश की गई एक अनूठी मिसाल

स्वर्गीया पत्नी के बरसी के अवसर पर ग्राम वासियों को वितरित किए गए आम के वृक्ष व घड़ी!

बदलापुर तहसील  के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमपुर  के अच्छे लाल सिंह द्वारा पेश की गई एक अनूठी मिसाल

निष्पक्ष जन अवलोकन। विशाल कुमार। बदलापुर/ जौनपुर। इस समय जब हमारा देश पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा हैं! वृक्षों की लगातार हो रही कटाई से,ग्लोबल वार्मिंग जैसा संकट खड़ा हो रहा है! नए वृक्ष न लगाने व पुराने वृक्षों की अधाधुंध कटाई होने से, लगातार पर्यावरणीय असंतुलन देखने को मिल रहा है ! बदलापुर तहसील स्थित ग्राम ख़मपुर के निवासी अच्छे लाल सिंह द्वारा, अपनी पत्नी की बरसी के अवसर पर समाज को एक नया संदेश दिया गया, प्रत्येक ग्राम वासियों को एक आम का वृक्ष व एक घड़ी प्रदान की गई। संवाददाताओं से बात करते हुए अच्छे लाल सिंह ने कहा की वर्तमान स्थिति में समाज को एक नई सोच व परिवर्तन की जरूरत है, जिसे ध्यान में रखते हुए, रूढ़िवादी परंपरा को ठुकरा कर, आम के वृक्ष व घड़ी प्रदान कर एक नई परंपरा को जन्म देने की कोशिश की गई! इस अवसर पर, ग्राम ख़मपुर पुर व अगल-बगल के तमाम सम्मानित नागरिक रितेश सिंह ,अच्छेलाल सिंह, अंकिल सिंह, सावले सिंह,गुड्डू सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, अखिलेश सिंह,धीरेन्द्र सिंह टुन्ना,उदय भान सिंह, आदि मौके पर मौजूद रहे! वही ग्राम प्रधान धनंजय सिंह रानू ने अपने विचार रखते हुए इस पहल का स्वागत किया, और कहां कि आज समाज को, समय की अत्यधिक कीमत, व वृक्षारोपण की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए, इस कार्यक्रम के द्वारा, समाज को इन दोनों पहलुओं पर ध्यान देने का संदेश दिया गया है, जो की अत्यधिक स्वागत योग्य है।