तेज रफ्तार अनियत्रित कार ने स्कूटी मे मारी टक्कर, एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत दूसरा घायल।
गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर हाइवे पर लगाया जाम। अपर पुलिस अधीक्षक ने समझा बुझाकर खुलवाया जाम।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
विनीत अवस्थी। कन्नौज। हाईवे पर तेज रफ्तार अनियत्रित कार ने स्कूटी सवार मामा भांजे को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रुप से घायल हो गए। कार ड्रायवर ने कार भगाने की कोशिश मे कार अनियत्रित होकर पलट गई। ग्रामीणों ने कार ड्रायवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। एक्सीड़ेट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नगरिया गांव के रहने बालेराम राजपूत 22 बर्ष अपने 17 बर्षीय भांजे विवेक के साथ स्कूटी से कन्नौज आए थे।जैसे ही बह स्कूटी से हाईवे पर पाल चौराहे के नजदीक रामपुर कट के पास पहुंचे ही थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियत्रित कार ने स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दी। और कार ड्रायवर कार भगाने के प्रयास मे अनियत्रित होकर पलट गई। इस हादसे मे भांजे विवेक की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। जबकि मामा राम राजपूत बुरी तरह घायल हो गए। एक्सीडेंट देखकर हाईवे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। एक्सीड़ेंट से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां कार ड्रायवर को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। जवकि घायल राम राजपूत को एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने किसी तरह समझा बुझा कर किसी तरह जाम खुलवाया। तेज गर्मी के कारण लगभग एक घंटे तक जाम मे फसे यात्री बिलबिलाते रहे।