सहारा निवेशकों के भुगतान पर कुंडली मारकर बैठ गए जनप्रतिनिधि

सहारा निवेशकों के भुगतान पर कुंडली मारकर बैठ गए जनप्रतिनिधि

सहारा निवेशकों के भुगतान पर कुंडली मारकर बैठ गए जनप्रतिनिधि

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सरकार दो माह में भुगतान कराने का कोरा आश्वासन देकर भूल गए अपना वादा 

सीतापुर(ब्यूरो)। शिव प्रकाश सिंह राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच और अल्पना सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ और नवल किशोर मिश्रा जिला प्रभारी ने सामूहिक रूप से सहारा निवेशकों की समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित सीतापुर सांसद राकेश राठौर एवं धौरहरा सांसद आनंद सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपते हुए निवेशकों को न्याय दिलाने हेतु ठोस कदम उठाने की बात कही, राष्ट्रीय सचिव /प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा भारत के उन करोड़ों गरीबों लोगों का भुगतान सहारा समूह में फँसा हुआ है जिसका भुगतान कराने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जमाकर्ता बराबर संघर्ष कर रहे हैं लेकर इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार और विपक्ष दोनों शांत बने हुए हैं, आज केंद्र में भाजपा सरकार है और इससे पहले भी भाजपा सरकार थी।चुनाव से ठीक पहले अमित शाह जी ने एक आश्वासन दिया था कि दो माह में भुगतान कराया जाएगा जिसके बाद जमाकर्ताओं ने ऑनलाइन आवेदन किया और सम्बन्धित तहसीलों में ऑफलाइन आवेदन जमा किए गए जिसमें उन करोड़ों जमाकर्ताओं का हजारों रुपये फिर खर्च हुआ किन्तु अभी तक निराशा ही हांथ लगी है। इस मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों शांत बने हुए हैं और गरीब अपना भुगतान पाने के लिए भटक रहे हैं। केंद्र सरकार के साथ वित्त मंत्रालय भी शांति से बैठा हुआ है इसमें करोड़ों रुपये गरीबों का फँसा हुआ है लेकिन भुगतान कराने के लिए कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। इस सम्बन्ध में हजारों ज्ञापन सौंपने के बाद भुगतान सहारा निवेशकों का नहीं हो रहा है।