महिलाए जाने अपने अधिकार- दानिश हसनैन

महिलाए  जाने अपने अधिकार- दानिश हसनैन

निष्पक्ष जन अवलोकन  रमजान अली गोंडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में झंझरी ब्लॉक सभागार में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को विधिक अधिकारों को जानने के लिए 'विधान से समाधान' कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने कहा कि महिलाओं को अपने विधिक अधिकारों को जानना चाहिए। जिससे वो अपने आपको किसी भी प्रकार के शोषण से बचा सकें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वयं भी जागरुक बनें और इसके साथ ही अन्य लोगों में भी विधिक जागरुकता पैदा करें। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, एडीपीआरओ गोवर्धन जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता रुचि मोदी, महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, वन स्टाप सेंटर अधीक्षिका चेतना सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, एडीओ पंचायत रवि मिश्रा, नायब तहसीलदार सदर अनुराग पांडे, आशीष मिश्रा चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रकाश मौर्य व असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी ने भी संबोधित किया।संचालन पैनल अधिवक्ता टेली ला अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।