कन्नौज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक सप्ताह मे डकैती का किया खुलासा

 विनीत अवस्थी। निष्पक्ष जनअवलोकन।

कन्नौज। सप्ताह पहले जनपद के 2 गांव मे पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को पकड़ कर ड़कैती का माल बरामद कर लिया।हांलाकि अभी भी 7 बदमांश पुलिस की पहुंच से दूर है। जिनके लिए टीम बनाकर छापेमारी हो रही है। 3 सितंबर की रात ठठिया थाना क्षेत्र के फतुंआपुर और बस्ता गाँव के 2 घरों को बदमांशों ने निशाना बनाकर डकैती ड़ाली थी। फतुंआपुर गांव निवासी संतोष कुमार के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा और चाकू से हमला कर घायल कर दिया।डकैती की घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने ठठिया, तिर्वा और सकरावा थाना पुलिस के अलावा साइवर थाना, एस ओ जी, और सर्विलांस टीम को लगाया था। बदमांशो को पकड़ने के लिए टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक्सप्रेस वे और जीटी रोड़ पर 1000 से अधिक वाहनो का डाटा खंगाला गया। वाहनों की तलासी के दौरान ठठिया- मकनपुर रोड़ पर भदौसी गाँव के पास एक कार आती दिखाई दी। जिसको रोककर पुलिस टीम ने तलासी ली तो कार मे तमंच्चे और डंडे़ मिले। ऐसे मे पुलिस टीम ने कार सवार दो लोंगो को हिरासत मे ले लिया। पूंछ तांछ करने पर उन्होने अपना नाम आकाश बाल्मीक निवासी अब्बास नगर लखनऊ और पृथ्बी उर्फ बल्ला निवासी नानागंज झाला जनपद हरदोई बताया। पुलिस ने दोनों डकैतों के कब्जे से 1 सोने का हार, 1 जोड़ी सोने के झाले, 1जोड़ी चांदी की पायल, 1नाक की कील सोने की, 2 मोबाइल और 20 हजार 140रुपये कैश और तमंच्चा व कारतूस बरामद किए। पूंछतांछ मे दोनो बदमाशों ने ठठिया थाना क्षेत्र के फतुआपुर और बस्ता गाँव की डकैती की घटना कबूल की।बदमाशों को पकड़ने बाली टीम को एस पी अमित कुमार आनन्द ने 25 हजार रुपये और तिर्वा थाना पुलिस को 10 हजार रुपये नगद का पुरुस्कार दिया। एस पी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का एक सक्रिय गैंग है। मूलरुप से हरदोई जिले के रहने बाले इस गैग के सदस्यों द्वारा हरदोई और कन्नौज समेत आसपास के जिलों मे डकैती और लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पकड़े गए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। जबकि उनके अन्य साथियो की तलास की जा रही है।