किसानों ने मुआवजे के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

दस दिन से लेखपाल के नहीं होने के कारण किसानों के काम नहीं हो पा रहे हैं। तत्काल लेखपाल की तैनाती की जाए।

किसानों ने मुआवजे के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। तीन दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश कई गांवों की फसलें पानी में डूबने के चलते खराब हो गई हैं। फसलें खराब होने से बिरारी के अनेक किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की हैै। किसानों ने बताया कि बारिश से खेतों में पानी भर गया है। जिससे फसलें पानी में डूबकर सड़ गई है। किसानों ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार कर्ज लेकर उर्द, मूंंग, तिली की फसल बोई थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते खेत जल मग्न हो गए। जिससे उनकी उर्द मूंग की फसलें सड़ गयीं हैं। किसानों ने बताया कि खेतों में कटी पड़ी फसल भी खराब हो गई है। किसान का रोजगार खेती है, ऐसे में फसल खराब होने के कारण परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने बताया कि बीमा कराए जाने के बाद भी बीमा कम्पनियां फसल का नुकसान नहीं देती हैं। अधिकांश टोल फ्री नंबर भी नहीं लग रहे हैं। ग्राम पंचायत में रिक्त पड़े लेखपाल के पद पर तैनाती की मांग की है। ज्ञापन देते समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, जगभान, कैलाश, महेन्द्र कुमार, थोबन लाल, रूपनारायण, इमरत, देशपत, हरभजन, रूप सिंह नंदूलाल, कलीबाई, नत्थू, कल्यान, जुगल, राम सिंह सहित अनेक किसानों के हस्ताक्षर बताए गए हैं।