सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में भाजपा ने किया सेवा पखवारा का शुभारंभ

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में भाजपा ने किया सेवा पखवारा का शुभारंभ

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में भाजपा ने किया सेवा पखवारा का  शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र के मोदी74वे जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवारा मनाया जा रहा है इस सेवा पखवारा का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा किया गया मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में भाजपा जिलाअध्यक्ष राजेश शुक्ला ,जिला पदाधिकारियों व भाजपा के समर्थकों सहित रसयोरा स्थित वाल्मीकि आश्रम में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई इस दौरान सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज हम सबके नेता व भारत माता को परम वैभव दिलाने का संकल्प लेने वाले महामानव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और हम सब पार्टी के कार्यकर्ता उनके जन्म दिवस से आगामी 15 दिवस तक सेवा पखवारा मना रहे हैं इसी के तहत आज प्रभु वाल्मीकि के आश्रम की साफ सफाई की गई है इसके उपरांत मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से संबंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी को संबोधित में किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र सेवा के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया इसके पश्चात नगर के एक निजी होटल में भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया एवं रक्तदानियों को प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि आज का दिन बड़ा गौरवशाली दिन है क्योंकि हम सब के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और सीतापुर जनपद में आज हम सबके मार्गदर्शक संरक्षक और उत्तर प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर हम सबके साथ उपस्थित हैं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया की हमारी पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सेवा पखवारा के अंतर्गत कार्ययोजना बनाकर निरंतर सेवा कार्य में व्यवस्थित रहेगा इसी क्रम में आज युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है लगभग एक सैकड़ा लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने रक्तदानियों की प्रशंसा व प्रोत्साहन किया ।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घजीवी होने की कामना भी की। इस अवसर पर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी। विश्राम सागर राठौर, जिला सदस्यता प्रमुख सुधाकर शुक्ला, संजय मिश्रा, नैमिष रत्न तिवारी विष्णु मौर्य ,आकाश अग्रवाल ,संदीप अवस्थी अंकित दीक्षित , रोहित सिंह श्वेतांशु बाजपेई, भंवर सिंह, मनोज तिवारी, परीक्षित त्रिपाठी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन मिश्रा, अनूप विश्वकर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन प्रभाव पांडे जया सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।