बदोसराय के नाग लीला मैदान में कंस वध

,सिरौली गौसपुर बाराबंकी। बदोसराय के नाग लीला मैदान में कंस वध के बाद दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पास पड़ोस के जिलों के पहलवान जुटे रहे। मैदान से लेकर पेडो तक लोग जमा पहलवानों के दांव पेच देखने के लिए आतुर रहे। बृहस्पतिवार को आयोजित दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती संदीप पहलवान कोटवा धाम तथा उन्नाव के पहलवान राधे के बीच हुई । करीब आधा घंटा तक चले दाव पेंच में संदीप कोटवा धाम ने राधे पहलवान क़ो धोबी पाट दाव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। विजय संदीप को ग्रामीणों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। दूसरी कुश्ती पंकज पहलवान नंदिनी नगर गोंडा जिनके जवाब में अंम्बेडकर नगर के काली पहलवान के मध्य हुई। पंकज पहलवान ने लंगडी दाव चलाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को चित किया। अगली कुश्ती सल्लू कानपुर तथा राम शंकर हरदोई के मध्य हुई। इस कुश्ती के दोनों पहलवान अधेड़ थे। यह कुश्ती दंगल के सबसे रोचक कुश्ती में से एक थी। राम शंकर ने मुल्तानी दांव से सल्लू को आसमान दिखा दिया। अगली कुश्ती रोहित पहलवान अयोध्या तथा लखनऊ के कुणाल के मध्य हुई। जिसमें रोहित ने कुणाल को पटकनी दी। अगली कुश्ती राहुल छावनी तथा अरविंद लखनऊ के मध्य हुई। जिसमें अरविंद विजय घोषित किए गए। इस मौके पर कृष्णानंद अवस्थी कृष्ण कुमार यादव दंगल कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव गोविंद मौर्य आकाश सोनी के अतिरिक्त ग्रामीण मौजूद रहे।