डीएम ने किया राजकिय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला का निरीक्षा

डीएम ने किया राजकिय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला का निरीक्षा

निष्पक्ष जन अवलोकन

बदरूजमा चौधारी 

 बलरामपुर। डीएम ने किया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला का निरीक्षण , मरम्मत का कार्य पूर्ण होने तक विद्यालय की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो , इस हेतु आसपास के किसी विद्यालय से सहमति प्राप्त कर उसमे कक्षाएं संचालित किए जाने का दिया निर्देश डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने बताया कि स्कूल भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर अवस्था में है , जिसके कारण विद्यालय के आधे भवन में कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है। विद्यालय के कुछ ही भवन में कक्षाएं संचालित है , जो की शिफ्टवार संचालित की जा रही है। डीएम ने कहा की विद्यालय के भवन के मरम्मत का कार्य शीघ्र ही कार्यदाई संस्था नामित करते हुए कराया जाएगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए डीएम ने निर्देश दिया की आसपास के किसी विद्यालय से सहमति प्राप्त करते हुए मरम्मत का कार्य पूर्ण होने तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षाएं उसमें संचालित की जाए। जिससे की छात्राओं की पढ़ाई कदापि बाधित न हो। इस दौरान डीएम द्वारा निर्माणधीन राजकीय इंटर कॉलेज पडेरिया मिर्जापुर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।