एक ही चकबंद को दो प्रधानों ने पास कर कर निकले पैसे काई लाखों का लगाया चूना

एक ही चकबंद को दो प्रधानों ने पास कर कर निकले पैसे काई लाखों का लगाया चूना

एक ही चकबंद को दो प्रधानों ने पास कर कर निकले पैसे काई लाखों का लगाया चूना

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सचिव के गजब कारनामे एक ही चकबंद को दो ग्राम पंचायत में किया पास दोनों ग्राम पंचायत का चार्ज है एक ही सचिन के पास

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन में मनरेगा में फर्जीवाड़ा थम नही रहा है मनरेगा से कराए गए एक कार्य का भुगतान दो ग्राम पंचायतों द्वारा करा लिया गया ग्रामीणों की शिकायत पर की गयी जांच में हुआ खुलासा दोनो ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी |

विकास खंड सकरन में मनरेगा से कराए गए एक चकबंद निर्माण का भुगतान दो ग्राम पंचायतों द्वारा करा लिया गया विकास खंड की ग्राम पंचायत काजीपुर के प्रधान,सचिव,टीए व रोजगार सेवक ने वर्ष 2023/24 में बस्तीपुरवा में विद्या के घर से सोहरिया जिंदबाबा स्थान तक 300 मीटर चकबंद निर्माण दिखा कर 1 लाख 66 हजार 7 सौ 76 रूपये की धनराशि निकाल ली उसके बाद इसी चकमार्ग को ग्राम पंचायत मोहारी के प्रधान द्वारा कार्य करवाया दर्शाकर पैसा निकाल लिया गया दोनो ग्राम पंचायतों में एक ही सचिव उमाकान्त व टीए छैलबिहारी की तैनाती है एक मामले की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर की गई जांच में मामले की पोल खुली जांच करने आए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रवि सिंह व अवर अभियंता सुभाष चन्द्र द्वारा की गयी जांच में मामले का खुलासा हुआ जांच अधिकारी ने मामले में दोनो ग्राम पंचायतों को अपनी अपनी पत्रावली पेश किए जाने के लिए नोटिस दी है |

जांच अधिाकारी रवि सिंह (एपीओ) ने बताया कि एक ही कार्य को दो ग्राम पंचायतों द्वारा कराया दर्शाया गया है दोनो ग्राम पंचायतों को नोटिस दी गई है |