कमीशन के खेल में मानक विहीन सामग्री से बन रहा आर आर सेंटर

कमीशन के खेल में मानक विहीन सामग्री से बन रहा आर आर सेंटर

कमीशन के खेल में मानक विहीन सामग्री से बन रहा आर आर सेंटर

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

कमीशन के खेल में मानक विहीन सामग्री से बन रहा आर आर सेंटर

लहर पुर/सीतापुर आप को बताते चलें कि यह पूरा मामला विकास खंड लहर पुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत न्यामू पुर का है। जहां पर आर आर सेंटर का निर्माण प्रधान के देख रेख में कराया जा रहा है। जहां पर आर आर सेंटर में मानक विहीन व घटिया सामग्री का उपयोग कराया जा रहा है। जिसमें पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है और इतना तक ही नहीं एक तरफ आर आर सेंटर बन कर फिट भी नहीं हुआ।कि एक तरफ दीवाल क्रेक हो गई। इस विषय पर जब मीडिया टीम ने ग्राम प्रधान से पूछा कि यह आर आर सेंटर आप बनवा रहे हैं तो ग्राम प्रधान ने बताया कि हम नहीं बनवा रहे हैं इसके ठेकेदार रवि है और उन्ही की देखरेख में बन रहा है। और फिर पत्रकार ने कहा कि प्रधान जी इसमें पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। और दीवाल भी क्रेक हो गई है। तो उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता से बात करते हुए कहा कि आप लोगों को और कोई काम नहीं है सिर्फ प्रधानों के पीछे पड़े रहते हो।हम पचास पर्सेंट अधिकारियों को देते हैं। आप लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो जो इच्छा हो आप लोग करें। इस तरह के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व विकास खंड लहर पुर के समस्त अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अगर ऐसा ही रवैया रहा। और इसमें सरकार की तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में सरकार को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।