क्या महमूदाबाद की तर्ज पर बिसवां सचिव हिमाली पांडेय पर भी होगी कार्रवाई
क्या महमूदाबाद की तर्ज पर बिसवां सचिव हिमाली पांडेय पर भी होगी कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
विकास खण्ड बिसवां की ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा एक बार सुर्खियों में।
नल रिबोर के नाम पर फर्जी बाउचर बनाकर निकाली गई धनराशि
बिसवां सीतापुर। विकास खण्ड बिसवां की बहुचर्चित सचिव हिमाली पाण्डेय की ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पाण्डेय के ऊपर फर्जी बाउचर के द्वारा एक बार फिर हजारों रुपयों का गमन करने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा की प्रधान ममता ने ब्लाक में 12 जुलाई को लिखित शिकायत पत्र देकर सचिव हिमाली पाण्डेय पर फर्जी बाउचर बनाकर हजारों रुपए गमन करने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि तारीख 9 जुलाई 2024 को सचिव हिमाली पाण्डेय ने ओटीपी बताने को कहा जब मैंने पूछा कौन सा पेमेंट करना है तो सचिव हिमाली पाण्डेय ने कहा गौशाला केयर टेकर का मानदेय पेमेंट है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि सचिव हिमाली पाण्डेय द्वारा फर्जी बाउचर बनाकर राजाराम इण्टर प्राइजेस 29720 रुपए का हैण्ड पम्प रिबोर का भुगतान कर लिया गया। और उस बाउचर पर मेरे प्रमाणक हस्ताक्षर नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि विशुन कुमार ने बताया कि मेरे यहां नल रिबोर हुआ ही नहीं है। यदि सचिव हिमाली पाण्डेय के कारनामे देखा जाए तो ब्लॉक कसमण्डा से लगाकर ब्लाक बिसवां में कई पंचायतों के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है अभी तक न कोई जांच करने आया है और न ही कोई कार्यवाही हुई है। जबकि इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी सुमित सिंह से 12 जुलाई 2024 को समय करीब साम 4 : 30 फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया था कि मामला संज्ञान में आया है? आखिर में कब होगी सचिव हिमाली पाण्डेय की उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही?सरकारी धन की लूट में पंचायत सचिव हिमाली पांडेय के एक एक फर्जीवाड़े की जांच के इंतजार में क्षेत्रीय जनसमूह।