पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित महर्षि दधीचि सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित महर्षि दधीचि सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित महर्षि दधीचि सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए निम्न दिशा निर्देश दिये गये– 1. वांछित/NBW/जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर विभिन्न अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। 2. महत्त्वपूर्ण अभियोगो के निस्तारण एवम् अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही तथा अपह्रता/गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा। 3. महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए जिन प्रकरणो में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है उनमें अभियुक्त के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 4. आबकारी अधिनियम/गोवध अधिनियम के अतंर्गत पंजीकृत अभियोगो व संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा। 5. थानों पर लंबित विवेचनाओं/एनसीआर/जांच व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध विस्तृत समीक्षा कर त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। 6. साइबर अपराध से संबंधित लंबित विवेचनाओं की समीक्षा। 7. पेशेवर/सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, गैंग पंजीकरण, गैंगेस्टर एक्ट के वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आंशिक विवेचनाधीन अभियोगों के निस्तारण की समीक्षा। 8. महिला सशक्तिकरण एवम् अपराधियों के प्रति चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा। 9. पीआरवी वाहनो के रूट मार्च/रिस्पांस टाइम की समीक्षा। 10. आई.जी.आर.एस पोर्टल से प्राप्त शिकायतीं प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवम् गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जायें। आई.जी.आर.एस प्रार्थना पत्रों की जाँच आख्या के सम्बन्ध में फीडबैक लें। 11. एंटी रोमियो स्कॉड द्वारा मिशन शक्ति के अतंर्गत अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवम् एंटी रोमियों टीम को बाजारों/चौराहो/कस्बों में निरंतर चेकिंग हेतु निर्देश दिये गये। 12. 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का चिन्हांकन करते हुए उसे कुर्क करने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिये भी निर्देश दिये गये। 13. जिलाबदर अपराधियों, माफिया गैंगो एवं पूर्व से चिन्हित गैंगो की सक्रियता व उनके संदर्भ में कृत कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 14. संवेदनशील स्थलों पर पी.आर.वी. आदि अन्य पुलिस बल के माध्यम से गश्त बढ़ायी जाये।