निपुण एवं अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को वितरित किए गए स्वेटर एवं मोजे

निपुण एवं अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को वितरित किए गए स्वेटर एवं मोजे

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।विकास खंड सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम में अधिक उपस्थिति वाले छात्रों एवं निपुण छात्रों को विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अभिषेक सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,प्रधानाध्यापक धर्मराज, सहायक अध्यापिका पूजा देवी, पूनम वर्मा, शबीना इब्राहिम, शिक्षामित्र अर्शिया खातून ने अपनी निज धनराशि से कुल 75 छात्रों को शीतलहर प्रारंभ होने के पूर्व स्वेटर एवं मोजों का वितरण किया। अभिषेक सिंह ने कहा कि पूरे स्टाफ के सहयोग से छात्रों का उपस्थिति प्रतिशत बढ़ाने एवं शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय को निश्चित समयावधि में निपुण बनाने हेतु यह निर्णय लिया गया। प्रत्येक वर्ष इस परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। बताते चलें विद्यालय में कुल 227 छात्र नामांकित हैं एवं प्रत्येक कार्य दिवस में छात्रों को विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु अभिभावक संपर्क के साथ साथ निपुण बनाने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से प्रयास किया जाता है। पूर्व में प्रमुख सचिव बाल पुष्टाहार विभाग सारिका मोहन द्वारा विद्यालय निरीक्षण/भ्रमण के दौरान विद्यालय के भौतिक एवं अध्यापन कार्य से प्रसन्न होकर विद्यालय की तुलना मांटेसरी विद्यालय से की थी।