प्रत्युष विहार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन

संगीत सीखने के लिए संगीत का प्लेटफॉर्म जरूरी-पूनम मणि

प्रत्युष विहार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया । प्रत्युष विहार रामचक स्कूल में रविवार को संगीत महाविद्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि फोक जलवा की विनर प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम मणि त्रिपाठी ने माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा संगीत कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर व बैज लगाकर स्वागत किया । मिस्टर देवरिया शिव जायसवाल, शशिकांत मणि त्रिपाठी, पूनम मणि त्रिपाठी व आर्यन पाण्डेय ने गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । विद्यालय की छात्राएं अनुष्का, वंदना, प्रगति सिंह, खुशबू यादव, श्रेया, तान्या, संजना, आकांक्षा, कामना, कशिश, मानवी ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित विभिन्न प्रकार के संगीत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।

 इस दौरान विभिन्न इवेंट्स में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान हारमोनियम पर संगीत शिक्षक बंकबहादुर कुशवाहा तथा तबले पर संगीताचार्य नित्यानंद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट नागेन्द्र राव तथा संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया । पूनम मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगीत सीखने के लिए संगीत का प्लेटफॉर्म होना जरूरी है । संगीताचार्य नित्यानंद ने कहा कि अब रूद्रपुर व आसपास के बच्चे व संगीत प्रेमियों को संगीत की शिक्षा आसानी से मिल सकेगी । इससे संगीत के क्षेत्र में यहाँ के युवक-युवतियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलेगा । शशिकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि यहाँ की प्रतिभाएं निश्चित रूप से जिले और देश-प्रदेश में नाम रोशन करेंगी। सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली ने कहा कि संगीत विद्यालय के खुलने से यहाँ के बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशांक मणि त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, संजीव यादव, संजय कुमार यादव, डॉ0 संजय गोंड़, शिवानन्द विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, गौतम शर्मा, प्रतीक सिंह, महक बरनवाल, प्रियंका यादव, आरती प्रजापति, आराध्या पाण्डेय, अनुपमा भारती, दीपा यादव, अपूर्वा सिंह, राहुल कुमार, राधेश्याम, सुधांशु कुमार सहित सभी छात्र- छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।