किसी भी देश की उन्नति, विकास की राह उस देश के बच्चों के हाथ : रामेश्वर रुद्रपुरी
निष्पक्ष जनअवलोकन। रुद्रपुर। क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में स्थित इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में गुरुवार की सुबह 10 बजे बाल दिवस के अवसर पर परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया। आयोजित बाल मेला में बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गए। बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर टॉफी ,बिस्किट, नमकीन, के अलावा चाय, समोसा, फिंगर चिप्स , झलमुड़ी सहित तमाम प्रकार की खाने की वस्तुएं मौजूद रहीं। बाल मेले में स्कूल के प्रबंधक से लेकर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चों के लगाये गए स्टॉलों पर जाकर अपने मनपसंद वस्तुओं की खरीदारी कर स्वाद चखा गया। बता दें कि बाल दिवस बच्चों के लिए खास दिन के रूप में मनाया जाता है। प्रति वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की शुरुआत हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण हुई। पंडित नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर है। पंडित नेहरू बच्चों से काफी प्रेम करते थे और उनका सर्वांगीण विकास चाहते थे। बच्चों के प्रति उनके लगाव और भविष्य के लिए उनकी चिंता को समझते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। आज इसी उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। वहीं, इंदिरा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा 'रुद्रपुरी' ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति, विकास और सफलता की राह उस देश के बच्चों के हाथ में होती है, जो एक अच्छा नागरिक बनकर देश का गौरव बनते हैं। ऐसे में अच्छे नंबर लाने, पढ़ाई के दबाव और भविष्य की योजनाओं के लिए चिंतित रहने वाले हर बच्चे के लिए आज का दिन आराम करने का होता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के अलावा सभी बच्चे भी उपस्थित रहे।