प्रत्युष विहार में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता
निष्पक्ष जनअवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर (देवरिया) । बाल दिवस के अवसर पर प्रत्युष विहार रामचक स्कूल में गुरुवार को खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें खो-खो गेम में बालक औऱ बालिका दोनों वर्ग में प्रत्युष किंग्स की टीम विजेता बनी । सामूहिक राष्ट्रगान के साथ मैच प्रारंभ हुआ । मस्जिद वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । रेफरी का कार्य राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व संचालन सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली ने किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया । बालक वर्ग खो-खो में प्रत्युष किंग्स की टीम प्रथम व सुबास चन्द्र बोस की टीम दूसरे स्थान पर रही । वहीं बालिका वर्ग में भी प्रत्युष किंग्स की टीम विजेता तथा प्रत्युष सेवन स्टार की टीम उपविजेता बनी । इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रितेश पासवान, अनिकेत कुमार, युवराज यादव तथा बालिका वर्ग में आराध्या शर्मा, गौसिया खान तथा सना परवीन एवं 100 मीटर दौड़ में प्रियांशु तिवारी, ऋषभ यादव तथा प्रिंस सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं बालक वर्ग में युवराज यादव, आर्यन पाण्डेय, साहिल यादव, रेहान राईनी, आदित्य गुप्ता, अमित यादव व बालिका वर्ग में शिद्रा खान, अंशिका निषाद सृष्टि भारती तथा आइसा कुमारी को दूसरा स्थान मिला । इसी प्रकार निधि निषाद, हनु विश्वकर्मा, रूद्राक्षी विश्वकर्मा, अंश सोनकर, युवराज गुप्ता, अतुल निषाद, रत्नदेव तथा लक्ष्य यादव तीसरे स्थान पर रहे । इस दौरान रामप्रवेश भारती ने विद्यालय परिवार के साथ ही सभी बच्चों को बााल दिवस पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि बाल दिवस का मकसद बच्चों के अधिकारों, उनके कल्याण और उनकी खुशहाली के बारे में समाज को जागरूक करना है। सज्जाद अली ने कहा कि बच्चों का बचपन अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। बहुत से बच्चे तकनीकी दुनिया, सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, कंप्यूटर के दुष्प्रभाव में फंस गए हैं। उन्हें सहजता व सरलता से इन दुष्प्रभावों से उबारना होगा । और आज का दिन उन्हें इन समस्याओं से बाहर निकालने के लिए संकल्प लेने का है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने सभी को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें बच्चों के मन, विचारों, और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हमें यह समझना होगा कि बच्चों का बचपन ही उनके जीवन की सबसे कीमती धरोहर है। इस दौरान विजय बहादुर सिंह, गौतम शर्मा, दिलीप शेरा, सुरेश प्रसाद, प्रतीक सिंह, महक बरनवाल, प्रियंका यादव, आरती प्रजापति, सलोनी गोस्वामी, अनुपमा भारती, दीपा यादव सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।