प्रधान और सचिव की लापरवाही से गौवंश पर संकट, भूसे में मिलाकर दिया जा रहा है सीमेंट

प्रधान और सचिव की लापरवाही से गौवंश पर संकट, भूसे में मिलाकर दिया जा रहा है सीमेंट

निष्पक्ष जन अवलोकन। आयुष सिंह कछवाह। मानिकपुर, चित्रकूट। जिले के मानिकपुर ब्लाक अन्तर्गत सकरौंहा के गौशाला में अनदेखी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां गौवंशों के लिए रखे भूसे में प्रधान राजकुमार कुशवाहा और सचिव जगदीश पटेल की लापरवाही से सीमेंट मिला दिया गया है। इस लापरवाही का खामियाजा अब बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ रहा है गौशाला में कई माह से जिस कमरे में गौवंशों का भूसा रखा जाता है, उसी कमरे में प्रधान और सचिव ने सीमेंट की बोरियां भी रखवा दी हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सीमेंट के बोरे से धूल झड़कर भूसे में गिर रही है। इस कमरे में भूसे के ढेर के साथ खुले में रखी हुई सीमेंट की बोरियां जानवरों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही हैं। गौवंशों को खाने के लिए भूसे में चुनी, चोकर, पशुआहर और दाने की जगह सीमेंट मिलाकर दिया जा रहा है। यह शर्मनाक स्थिति दिखाती है कि कैसे प्रधान और सचिव ने गौशाला के प्रति अपने कर्तव्यों की अनदेखी की है। अगर यही खाना किसी अधिकारी या ग्राम प्रधान को दिया जाए, तो क्या यह उचित होगा ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से इस गंभीर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो गौवंशों का स्वास्थ्य और जान दोनों खतरे में पड़ सकते हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है।