मोहर्रम जुलूस देखने के लिए उमड़ी भीड़ से मकान का छज्जा गिरा,दो की मौत 14 घायल।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सभी घायलों को गंभीर हालत मे मेड़िकल कालेज तिर्वा मे कराया भर्ती।

मोहर्रम जुलूस देखने के लिए उमड़ी भीड़ से मकान का छज्जा गिरा,दो की मौत 14 घायल।

निष्पक्ष जन अवलोकन।

विनीत अवस्थी।

कन्नौज। कस्बा सकरावा मे देर. शाम को मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था।मकानों की छत से महिलाए और बच्चे जुलूस देख रहे थे।ज्यादा भीड़ के कारण एक मकान की छत का छज्जा टूट गया। छज्जा के मलबे मे दब कर दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख मे भर्ती कराया गया है।डाक्टरों ने घायलों को गंभीर हालत मे तिर्वा के मेड़िकल कालेज रिफर कर दिया गया है।
पूरी घटना तहसील तिर्वा के कस्बा सकरावा की है।जहां बीती शाम को मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था।इसको देखने के लिए कस्बे के सैय्यादवाड़ा मोहल्ले के रहने बाले वकील मंसूरी के मकान की छत पर ज्यादा भीड़ जुट जाने से मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया।जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिख मे भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों ने गुरफान के 10 वर्षीय वेटे रोशन उर्फ रुफान को मृत घोषित कर दिया।जबकि सभी घायलों को गंभीर हालत मे तिर्वा के मेड़िकल कालेज मे भर्ती कराया गया है।मकान का छज्जा गिरने से  आसिफ,रियाजुद्दीन,तौसीफ,जेवा बानो,समर,तस्लीम,अबरार हुसैन,गुलफ्सा,रूकसाना,शाहदीन,रहनुमा कुरैशी,अशलम कुरैशी,अशरफ कुरैशी,अशरफ कुरैशी,अंशार कुरैशी और फुरकान सेख को गंभीर हालत मे तिर्वा मेड़िकल कालेज रिफर कर दिया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने सभी घायलों का हालचाल जाना।