कन्नौज मे एक निजी अस्पताल मे पेट दर्द की दबा लेने गई महिला का डाक्टर ने किया पेट का आपरेशन, मौत

मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रख कर किया प्रदर्शन। अस्पताल शीज कर संचालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग पर डटे। उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद शांत हुए परिजन।

कन्नौज मे एक निजी अस्पताल मे पेट दर्द की दबा लेने गई महिला का डाक्टर ने किया पेट का आपरेशन, मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

विनीत अवस्थी।


कन्नौज। कस्वा सौरिख मे भानपुर रोड़ पर संचालित निजी हास्पिटल मे एक महिला पेट दर्द की दबा लेने पहुंची। वहां तैनात डाँक्टर ने बगैर जांच के महिला के पेट मे पथरी होने की बात कहते हुए तुरंत आपरेशन कराने की सलाह दी।


कस्बा हसेरन निवासी जयपाल सिंह भदौरिया की पत्नी शिव कुमारी के पेट मे दर्द हुआ। जिसकी दबा लेने वो कस्बा सौरिख के हरभानपुर रोड़ पर संचालित जेसी हाँस्पिटल मे दबा लेने गए। जहां पर डाक्टर ने बिना जांच कराए पेट मे पथरी होने की बात कही।और तत्काल आपरेशन कराने की सलाह दी।जयपाल सिंह ने डाक्टर की सलाह मानते हुए अपनी पत्नी को भर्ती कर दिया। जयपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है डाक्टर विपिन कुमार ने अपनी टीम के साथ शिव  कुमारी का आपरेशन कर दिया।


लगभग एक सप्ताह तक अस्पताल मे भर्ती रखा। लेकिन हालात मे सुधार की बजाय शिव कुमारी की तबियत बिगड़ती चली गई। ऐसे मे डाँक्टर विपिन कुमार ने परिजनों को महिला का इलाज कानपुर कराने की सलाह दी। और परिजनों के साथ लेकर उन्होने कुलवंती हास्पिटल मे शिव कुमारी को भर्ती करा दिया।इस दौरान करीब पांच लाख रुपए खर्चा आ गया।


परिवार ने जमीन बेचकर किसी तरह अस्पताल का बिल अदा कर पाए। इसके बाद महिला को घर  ले आए। यहां फिर महिला की हालत बिगड़ गई। ऐसे मे महिला के पति जयपाल सिंह ने डाँक्टर विपिन कुमार से संपर्क करना चाहा, लेकिन वह नही मिले। हालत गंभीर होने पर महिला को जेसी हाँस्पिटल ले गए और इलाज मे गडबड़ी के आरोप लगाए तो स्टाफ सहित डाँक्टर भाग गए। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही एस ड़ी एम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी और सौरिख थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए। जहां उन लोगों ने महिला के गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयाश किया। इस बीच शिव कुमारी की मौत हो गई। मौत से गुस्साएं परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव रखकर देर रात तक हंगामा करते रहे। परिजनों ने अस्पताल को सीज करने और डाक्टर पर कार्यवाही की मांग करते रहे। हांलाकि एसड़ीएम उमांकात तिवारी ने अस्पताल सीज कर कानूनी कर्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक कार्यवाही नही होगी तब तक शिव कुमारी का शव नही उठने देंगे।।