शराब के नशे में धुत पुजारी ने मंदिर की मूर्ति को किया था खंडित 24 घंटे में हुआ खुलासा

शराब के नशे में धुत पुजारी ने मंदिर की मूर्ति को किया था खंडित 24 घंटे में हुआ खुलासा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।रसूलाबाद थाना के मक्का निवादा स्थित एक मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति तोड़े जाने की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पुलिस को सूचना देने वाला पुजारी ही मूर्ति खंडित करने का आरोपी निकला है। पुलिस की जांच में पुजारी के नशे में मूर्ति खंडित कर देने की बात सामने आई है।रसूलाबाद के मक्का निवादा स्थित वृद्ध आश्रम के सीताराम मंदिर के पुजारी मूलरूप से जोत निवासी वीरपाल सिंह भदौरिया हैं। जिसके द्वारा सोमवार को मूर्ति खंडित होने की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ राजीव सिरोही व थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि मंदिर के संरक्षक स्वामी शिवरामानंद महाराज से पुजारी वीरपाल काफी समय से कह रहे थे कि उनको अयोध्या बुला लिया जाए यहां मन नहीं लगता। रविवार शाम को भी फोन पर इसी बात को लेकर बहस हुई थी जिस पर उन्होंने कहा था कि सही समय आने पर उनको बुला लिया जाएगा। इसके बाद पुजारी ने शराब पी और नशे में होकर मूर्ति खंडित करने का काम किया।वही पूरे मामले को लेकर सीओ राजीव सिरोही ने बताया कि जांच में सच्चाई सामने आई है। हालांकि अभी भी मामले की जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है आप सभी से आग्रह किया जाता है कि अनावश्यक, असामाजिक, विषमता जैसी खबरें न फैलायें।