डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर में पांच बच्चों की मां पड़ोसी के साथ हुई फरार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला अपने पांच बच्चों को लेकर पड़ोसी के साथ फरार हो गई। वहीं अपने बच्चों के लिए एक पिता दर-दर की ठोकर खा रहा है। थाना व चौकी के चक्कर काट रहा है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब कहीं पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को दी।बताते चलें कि डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक गांव की महिला अपने पांच बच्चों को लेकर पड़ोसी युवक के साथ 29 जून को फरार हो गई। वहीं घटना की जानकारी जब महिला के पति पप्पू को हुई तो वह अपने बच्चों की वापसी के लिए डेरापुर थाना क्षेत्र की चौकी मुंगीसापुर पहुंचा। बच्चों को ढूंढ कर वापस लाने की गुहार पुलिस से लगाने के लिए रोज चौकी पहुंचने लगा। दरोगा बोले- 40 से 50 हजार में मिल जाएगी दूसरी औरत पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन गांव के प्रधान को लेकर गया तो दारोगा का अंदाज ही अलग था। दरोगा बोला कि वह गंदी औरत थी चली गई। उसे जाने दो तुम परेशान ना हो बिहार चले जाना।वहां 40 से 50 हजार में दूसरी औरत मिल जाएगी। 10 से 20 हजार की मदद हम भी कर देंगे। पीड़ित ने बताया उस वक्त गांव के प्रधान भी मौजूद थे। उन्होंने भी पुलिस का साथ देते हुए वही शब्द कहे कि बिहार से दूसरी पत्नी ले आना। पुलिस अधीक्षक ने दिया मदद करने का आश्वासन पीड़ित ने बताया कि जब कहीं सुनवाई नहीं हुई है। तो आज उसने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने उसकी मदद करने का पूरा आश्वासन दिया है।