रनिया नगर पंचायत में ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जमकर काटा हंगामा

रनिया नगर पंचायत में ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जमकर काटा हंगामा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

संवाददाता अंकित तिवारी।

 कानपुर देहात। रनियाँ नगर पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के टाइम रनिया नगर पंचायत के सड़को में पानी भरे होने की शिकायत लेकर जनता आक्रोशित हो गई कहने को तो देश आजाद हो गया है लेकिन अगर बात करते हैं कानपुर देहात के रनिया नगर पंचायत की तो यंहा के लोग अभी भी नाले के गंदे पानी को लेकर अभी आजाद नहीं हुए हैं यह पूरा मामला उस समय का है जब 15 अगस्त की आजादी के नाम पर नगर पंचायत द्वारा बड़ी-बड़ी उपलब्धियां व तारीफे की जा रही थी तभी किसी बात को लेकर सभी सभासद और जनता आक्रोशित हो गयी कहा जाता है कि जनता की समस्या को लेकर सभासदों ने अपनी अपनी बात रखी थी उसको लेकर अधिशासी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी ने समस्या का निराकरण कर समाधान करने की बात कही थी लेकिन किसी बात को लेकर जनता व सभासद आक्रोशित हो गए हंगामा कट गया। आपको बताते चले कि रनिया को काफी उम्मीद के बाद कस्बा रनिया को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया परंतु यहां के बसीदें कचरी के ढेर एवं बदबूदार नालियों के बीच जीने पर मजबूर है जिसकी शिकायत नगर वासियों और सभासदों के द्वारा कई बार शिकायत की गई इसके बाद कोई सुनवाई नही हुई गौर तलब की बात तो यह है कि सांसद विधायक के काफी प्रयासों के बाद औद्योगिक क्षेत्र रनिया को नगर पंचायत का तो दर्जा तो मिल गया परंतु सुविधाओं के नाम पर रनिया को सिर्फ छलावा ही मिला है नगर पंचायत अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा कहने को तो गली-गली में सफाई कर्मी लगा दिए गए परंतु जहां भी जाओ वहां पर कूड़ा बदबूदार गन्दा पानी लोगो के जीवन मे जाहेर घोलने का काम कर रही है लोगों के द्वारा सफाई के प्रति मांग को उठाते हुए कहा गया कि यदि नगर पंचायत द्वारा अति शीघ्र सफाई नहीं कराई गई तो वह दिन दूर नहीं जब यहां के निवासी विरोध करने पर आमादा होंगे।