लेदर कंपनी में ई टी पी टैंक में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत

लेदर कंपनी में ई टी पी टैंक में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

 कानपुर देहात। थाना अकबरपुर के अंतर्गत दो श्रमिकों की फैक्ट्री के अंदर बने टैंक में गिरने से मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि रूरा के भिखनापुर निवासी पंकज (24) और शिवम (28) जैनपुर की लेदर फैक्ट्री में पानी फिल्टर प्लांट में काम करते थे। बुधवार को काम करने के दौरान दोनों एक टैंक में जा गिरे। साथी कर्मी व फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला। तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ. निशांत पाठक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान दोनों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने फैक्ट्री गेट के बाहर हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। इस दौरान कुछ लोगों ने फैक्ट्री के एक गार्ड से हाथापाई भी की। वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को समझाया। तब जाकर कही हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूरी घटना को लेकर क्षेत्राधिकार अकबरपुर तनु उपाध्याय ने बताया कि टैंक में गिरने से दो श्रमिकों की मौत हुई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।