मण्डलायुक्त बस्ती व आईजी बस्ती ने महुली थाने पर जनता की सुनी फरियाद
मण्डलायुक्त बस्ती व आई0जी0 बस्ती द्वारा थाना महुली पर जनसुनवायी कर निस्तारण हेतु संबंधित को दिये दिशा-निर्देश भू माफियाओ को चिन्हित कर करवाई का दिया निर्देश आईजी मण्डलायुक्त राजस्वकर्मीओ की लगाईं फटकार समय से हल करने का दिया निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। बृजेश त्रिपाठी । संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर०के०भारद्वाज द्वारा जनपद संतकबीरनगर के थाना महुली पर जनसुनवायी की गयी । इस अवसर पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये। थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि पीडित को समय से न्याय मिले । उक्त अवसर पर धनघटा एसडीएम धनघटा सीओ प्रभारी निरीक्षक महुली व स्थानीय पुलिस तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे