शासन ने पाली तहसील के प्राचीन दुर्ग का परकोटा को संरक्षित स्मारक घोषित करने की अधिसूचना की जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। संयुक्त सचिव, संस्कृति अनुभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद की तहसील पाली स्थित प्राचीन दुर्ग का परकोटा, गाटा संख्या-235 मि0 234 मि0, क्षेत्रफल 2.428 हे0 0.890 हे0 में निर्मित परकोटा का भाग को राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किये जाने की अधिसूचना जारी की गई है। इस सम्बंध में यदि कोई आपत्तियां हों तो प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, बापू भवन उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग, छतर मंजिल परिसर, कैसरबाग, लखनऊ अथवा जिलाधिकारी, को सम्बोधित करते हुए लिखित रुप में भेजी जा सकती हैं। केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार किया जाएगा, जो इस अधिसूचना के स्मारक पर चस्पा होने के दिनांक से एक माह के भीतर प्राप्त होंगी।