105 वर्ष पूरा करने पर, सोहन मौर्य का मनाया गया जन्मदिन

विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, व क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

105 वर्ष पूरा करने पर,  सोहन मौर्य का  मनाया गया जन्मदिन

निष्पक्ष जन अवलोकन। विशाल गौतम। जौनपुर / बदलापुर। जहां एक तरफ आम व्यक्ति की, औसत उम्र दर घटती चली जा रही है गलत खानपान व अनियमित दिनचर्या के कारण, आए दिन लोग असमय ही काल कवलित होते रहते हैं, वही बदलापुर तहसील स्थित ग्राम ख़मपुर के सोहन मोर्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है! सोहन मौर्या अपनी 105 साल की अवस्था, पूरी कर चुके हैं, और अभी तक पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। अपनी नियमित दिनचर्या बगैर किसी का सहारा लिए, व अन्य आवश्यक कृषि कार्य, आज भी संपन्न करते हैं। आश्चर्य की बात है कि 105 साल पूरा होने के बाद भी, जीवन उपयोगी उपकरण, जैसे चश्मा, कान की मशीन, सहारे के लिए छड़ी, इत्यादि का उपयोग नहीं करते हैं! और संपूर्ण स्वस्थ जीवन बिता रहे हैं! आज इनका जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।