दिव्यांग पेंशन धारक जल्द ही खाते में कराएँ एन०पी०सी०आई० - दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
.नितिन दीक्षित ।
इटावा : जनपद में बीते सोमवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने अवगत कराते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन हेतु नगरीय क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विकास खण्ड अधिकारियों/सहायक विकास अधिकारी, (समाज कल्याण) के साथ बैठक की गयी। जिसमे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग भरण पोषण अनुदान /कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को आधारबेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से धनराशि प्रेषित किये जाने की प्रक्रिया अंगीकृत किये जाने के फलस्वरूप इटावा जनपद के कुल 2268 लाभार्थियों के आधार पोर्टल से हट गए थे। जबकि 876 दिव्यांगजन की एन०पी०सी०आई० न होने के कारण उनकी पेंशन की द्वितीय किस्त की धनराशि अभी तक उनके खाते में नहीं दी जा सकी। वर्तमान में 1147 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं 686 लाभार्थियों द्वारा एन०पी ०सी०आई० कराया जाना अवशेष है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि आधार प्रमाणीकरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खण्ड के कार्मिकों एवं शहरी क्षेत्र में तहसील स्तर के कार्मिकों के माध्यम से एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाये। चूंकि इन०पी०सी०आई० लाभार्थी को स्वयं बैंक/पोस्ट ऑफिस जाकर करानी होती है, अतः इन लाभार्थियों को तदनुसार सूचित करते हुए उन्हें एन०पी०सी०आई० कराने हेतु प्रेरित किया जाये और प्रयास किया जाये कि 10 दिन के अन्दर लाभार्थियों की एन०पी०सी०आई० का कार्य पूर्ण हो जाये ताकि शासन की मंशानुसार शीघ्रातिशीघ्र लाभार्थियों के खातों में उनकी पेंशन की धनराशि अंतरित की जा सके।