इटावा में पहली बार विदेशी थीम का दीदार करेंगे दर्शक, 8 को होगा शुभारम्भ
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित ।
इटावा: जनपद के नुमाइश मैदान में लगने वाली शीतकालीन प्रदर्शनी व इटावा महोत्सव को देखने के लिए लोग सर्दियों में कई जनपदों और राज्यों से आते है. और आकर लुफ्त उठाते हैं. प्रति वर्ष की भाँती इस वर्ष भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाएगी. प्रदर्शनी में पहली बार दर्शक विदेशी थीम का दीदार करेंगे. प्रदर्शनी को अंतिम रूप देने के लिए तैयारी चल रही है 8 दिसंबर को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय शुभारंभ करेंगे।.
प्रदर्शनी में इस बार लंदन ब्रिज, ऐफिल टॉवर, दुबई थीम और इंडिया गेट जैसी मनभावन थीम्स के दीदार होंगे. साथ ही प्रदर्शनी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है जिससे रात के समय में अद्भुत नजारा दिखाई देगा. साथ ही नुमाइश चौक में बने फुव्वारे मैं लाइटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है. प्रदर्शनी का खाजा, जलेबी और सॉफ्टी प्रदर्शनी में आने वाले लोगो पहली पसंद होती है जिसकी दुकाने भी लगना प्रारम्भ हो चुकी है।.
इस बार महोत्सव में कई तरह के खास झूले आए हैं जो दर्शकों और बच्चों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. साथ ही प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए सेल्फी पॉईट दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. साथ ही नाव झूला,आसमानी झूला, डिस झूला, मौत का कुआं सर्कस प्रदर्शनी में दिखाई देगा।
नुमाइश मैदान में दुबई थीम, लंदन ब्रिज, इंडिया गेट लगभग बनकर तैयार है और अंतिम दौर में तैयारी पहुंच गई हैं इसे देखने के लिए 30 रुपये का शुल्क देना होगा दुबई थीम में प्रवेश करने के बाद लंदन ब्रिज से होकर जाना पड़ेगा और फिर इंडिया गेट और ऐफिल टावर सेल्फी प्वाइंट तक दर्शक पहुंचेंगे।.
प्रदर्शनी में बच्चों के लिए कई तरह के छोटे-छोटे झूले भी लगाए गए हैं मेला मालिक टीपू यादव ने बताया कि इस बार दर्शकों को प्रदर्शनी में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा जिसमें इंडिया गेट एफिल टावर दुबई थीम और लंदन ब्रिज डिस झूला और ग्रेट बॉम्बे सर्कस लोगों का मनोरंजन करेगा।