धूं धूं कर जली कबाड़ा गोदाम, आसमान में घंटों तक दिखाई पड़ा धुएं का गुब्बार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे के मोहल्ला मंडी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान में काले धुएं का गुब्बार दिखाई दिया। कस्बे के मोहल्ला मंडी रोड स्थित एक कबाड़ा गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसमान में काले धुएं का गुब्बार दिखाई देने लगा। साथ ही गोदाम से आग की तेज लपटे भी निकलने लगी। गोदाम में आग लगी देख स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद कबाड़ा व्यापारी को उक्त घटना की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते हैं कबाड़ा व्यापारी अपनी गोदाम पर पहुंचा और तुरंत ही दमकल विभाग को उक्त घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। लेकिन कबाड़ा गोदाम के बगल में अनाज गोदाम भी होने की वजह से आग ने अनाज गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन दमकल कर्मी तथा भरथना पुलिस की सूझबूझ से अनाज गोदाम को जलने से बचा लिया गया है. लेकिन आग की लपटों से अनाज गोदाम का कुछ हिस्सा भी जला है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग भयानक होने के चलते दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा घटनास्थल पर किसी तरह की जनहानि न होने पाए इसको लेकर मौके पर इकट्ठी भीड़ को अलग किया. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
कबाड़ा गोदाम मालिक कस्बा के मोहल्ला बालूगंज निवासी चंदन ने बातचीत के दौरान बताया है कि वह यह गोदाम किराये पर लिए हुए है जिसमे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी है. उक्त गोदाम में लाखों रूपए का कबाड़ का सामान रखा हुआ था. जिसमे फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन आग लगने की घटना से 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने की घटना से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया लेकिन तब तक कबाड़ा गोदाम जलकर खाक हो गई थी साथ ही कबाड़ा गोदाम के पड़ोस में बनी अनाज गोदाम का भी कुछ हिस्सा जल गया है। लेकिन उक्त घटना से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।