विजली विभाग ने कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया एवं 2 लाख रुपए बकाया राजस्व विल जमा कराया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी। विद्युत विभाग के मेगा कैंप में करीब 2 लाख की बकाया वसूली के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही बकाया विल पर 22 लोगों के कनेक्शन काटे गए। विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज के अंतर्गत शुक्रवार को सूरतगंज कस्बा में अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में बिजली कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 105 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिल जमा किया। जिसमे करीब 2 लाख रुपये का राजस्व जमा किया गया। एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल को सही कराया। गांव में चेकिंग के दौरान बिजली बिल न जमा करने वाले 22 लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। शिकायतकर्ताओं ने बताया की बिजली बिल आवश्यकता से अधिक आ रहे हैं। जिसे कैंप में एप्लीकेशन देकर सही कराकर बिल जमा किया है। अवर अभियंता शैलेंद्र यादव ने बताया की उपकेंद्र से संबंधित सभी गांव की चेकिंग कराई जाएगी। उन्होंने विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपना अपना बिजली बिल जमा कर दे अन्यथा उनकी बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिन्होंने अभी तक एक बार भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है वह अपना बिल अवश्य जमा कर दें। इस कैंप में टीजीटू मोहम्मद अलीम इरसाद प्रदीप प्रजापति,निरंकार यादव, प्रवेश सिंह, सचिन गुप्ता लाइनमैन बहादुर सहित विद्युत विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।