एसकेएलएम में हुई फैंसी ड्रेस कंप्टीशन
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्लास के बच्चों ने प्रतिभा किया बच्चों ने सुंदर-सुंदर ड्रेस पहनकर अपने आप को राधा कृष्ण राम लक्ष्मण सीता आर्मी शिक्षक वकील डॉक्टर आदि के कैरेक्टर के रूप में दर्शाया इस मौके पर मानव पाठक युवराज गुप्ता प्रतीक गुप्त वंशीका मिष्टि गरिमा प्रियंका राजपूत अनुष्का राठौर अलसिफा नैना चौहान ने प्रथम स्थान काव्य अदिति आकाश राठौर आरव गुप्ता राधा राठौर शताक्षी सिंह सोनिका अंबिका राघव अंकुर सिंह वैष्णवी वार्ष्णेय साक्षी शाक्य दिव्यांशी राजपूत चंचल प्रियांशी दिव्यांशी सिंह लक्ष्मी ममता राजपूत ने द्वितीय स्थान दीक्षा अलशिफा श्रद्धा राघव गुनगुन राठौर उर्वशी वंशिका उज्जवल प्रियांशु राठौर काव्या राजपूत किरण ज्योति सना अंजली आर्यन राठौर पारुल राजपूत गारवी संचिता वैष्णवी शानवी राठौर आरिश पलक आराध्या आरुषि शबनम तनीषा काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस मौके पर विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए जिससे कि आपको आने वाले समय में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो व किसी भी कंपटीशन में प्रतिभाग करने में परेशानी का सामना न करना पड़े विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि इस तरह के कंपटीशन से आप सभी की पर्सनालिटी में काफी सुधार होता है व आप सभी को यह भी पता लगता है कि प्रतियोगिता का क्या महत्व होता है और हमें किस तरह से ड्रेस के माध्यम से प्रतियोगिता में अपना स्थान मिलता है उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया व ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह,रंजीत सिंह , बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,प्रिया सिंह,सपना माहौर,अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर ,शशांक यादव,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी आदि मौजूद रहे