जुमे नमाज को लेकर बिल्सी में अलर्ट रहा प्रशासन
निष्पक्ष जन अवलोकन बदायूँ
बिल्सी/बदायूँ:- पिछले दिनों सीमावर्ती जिला संभल में हुए बवाल के बाद आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। नगर और क्षेत्र की मजिस्दों के आसपास प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस तैनात रही। सीओ उमेश चंद्र एवं तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि संभल की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की की गई। तहसीलदार ने बताया कि जनता को चाहिए कि वह किसी तरह की अफवाहों में न आए। अपना जो भी काम है, उसे शांति के साथ करें। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य भी मौजूद रहे।