श्री विष्णु महायज्ञ भागवत मानस भजन सम्मेलन धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होते ही हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात।नगर पंचायत रनिया में 18वा धार्मिक आयोजन पूर्ण होते ही भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। श्री मद भागवत कथा के समापन पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग प्रसाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे। भंडारा मंगलवार दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। भंडारे से पूर्व, श्री मद भागवत कथा के व्यास आचार्य गोविंद मिश्रा ने श्रोताओं को संगीतमय कथा सुनाई। वही अपने धार्मिक भजनों से रविकांत तिवारी जी ने मंच को भक्ति मय कर दिया राम कथा को साध्वी अमृता नंदमयी ने राम के आदर्शों के बारे में बताया और साथ ही चित्रकूट धाम से पधारे रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज जी ने राम कथा में भरत जैसा त्यागी भाई होने की बात कही और साथ साथ कथा में राम जी का राज्याभिषेक की कथा सुनाई भाग लेने के लिए सदर विधायक वह राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला वह आसपास के कई इलाकों से भक्तों ने श्रद्धा भाव से शिरकत की कथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पूड़ी, सब्जी,बूंदी, सहित अन्य प्रसाद बांटा गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए और प्रसाद का आनंद लिया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से सोनू गुप्ता,भोले शुक्ला,दयालू गुप्ता,पप्पू शर्मा,बउआ गुप्ता,बाल जी शुक्ला,पप्पू चंदेल,संजय गुप्ता,रोशन शर्मा,विकास शर्मा,सूरज शर्मा,अभिषेक शर्मा,विमल विक्की द्विवेदी,तिवारी,रोहित कुशवाहा,नितिन कुशवाहा,आदि लोग उपस्थित रहे।