बड़े बाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। बताते चलें कि जिला मुख्यालय से 45किलो मीटर दूर रामनगर बदोसरांय से टिकैत नगर मार्ग पर स्थित श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा जगजीवन दास साहेब की साधना स्थल पर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, पूर्णिमा को हजारों की संख्या में सत्यनामी श्रद्धालु बड़े बाबा के दरबार में माथा टेक मनवांछित फलों की प्राप्ति की कामना करते हैं। जगन्नाथ पुरी के अवतार साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा अपने अनुयायियों को सत्य के पथ पर चलकर मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करते हुए रोजी रोजगार में बरकत करते हैं। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास, अमान दास,सोनी दास, संजय दास एवं गुरु मां आर्शीवाद प्राप्त कर अपने को कृतार्थ कर रहें हैं।मेले में भीड भाड के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बदोसरांय सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय, विनय कुमार वर्मा, बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मेला एंव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुरक्षार्थ लगे रहे। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पशु बाजार से पडिंया एंव भैंस की खरीदारी प्रसाद स्वरूप की है।