मुस्लिम होने के बाद भी यह एक्ट्रेस नहीं मानती इस्लाम धर्म, बिग बॉस ने बदल दी जिंदगी

सोशल मीडिया सनसनी ऊर्फी जावेद ने अपने सफर को याद करते हुए बताया कि कैसे कई ऐसे पल आए जब वह हार मान लेना चाहती थीं, उन्होंने बताया कि उनके पास कभी कोई प्लान बी नहीं था। ऊर्फी डांस रियलिटी शो, “इंडियाज बेस्ट डांसर 4” के मंच पर एक मजेदार थीम वाले एपिसोड ‘ऊर्फी का चौका’ के लिए नजर आईं।

मुस्लिम होने के बाद भी यह एक्ट्रेस नहीं मानती इस्लाम धर्म, बिग बॉस ने बदल दी जिंदगी

अतरंगी कपड़ों से सोशल मीडिया पर आग लगाने वाली उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उर्फी लखनऊ में एक आम मुस्लिम परिवार में 15 अक्टूबर 1997 में एक लड़की का जन्म हुआ। तब शायद ही किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये बड़े होकर आखिर क्या करेंगी। रुढ़िवादी परिवार में जन्मी उर्फी पर उसके पिता ने कई जुल्म किए थे। कभी पीटा तो कभी जो मुंह में आया वो बक दिया। 17 साल की उम्र में परेशान होकर उर्फी ने घर छोड़कर दिल्ली चली गई। उर्फी उस समय में काफी बुरा समय देखा था। अपने गुजारे के लिए कभी कॉल सेंटर की नौकरी की, तो कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई। इसके बाद उर्फी किस्मत अजमाने के लिए मुंबई चली गई। आज यह उर्फी जावेद को किसी परिचय की जरुरत नहीं है।

उर्फी जावेद पर बनी टीवी सीरीज

हाल ही में उर्फी जावेद अपनी जिंदगी पर बनी टीवी सीरीज 'फॉलो कर लो यार' के लिए चर्चा में हैं। जहां उनके परिवार की झलक के साथ-साथ उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया गया है। 

कूडे़दान की पन्नी से ड्रेस बनाई

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में रही। कई बार तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। लेकिन वह ट्रोलिंग से और मजबूत हो गईं।  अक्सर उर्फी अपने कपडों की वजह से चर्चा में रहती है। कभी फोन चर्जर से ड्रेस तो कभी कूड़ेंदान की पन्नी से ड्रेस बना लेती हैं।

बिग बॉस ओटीटी के बाद सब बदल गया

बता दें कि, जब उर्फी ने मुबंई आई दोस्तों के घर का सहारा लिया। फिर कई तरह की नौकरी की तलाश की। आखिरकार उन्होंने साल 2016 में टीवी जगत में एंट्री मिली 'बड़े भैया की दुल्हनिया' सीरियल से फिर आगे चलकर वह 'चंद्र नंदिनी' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल में आईं। लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी' के बाद तो वह घर-घर में अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर छा गईं। एक दिन ऐसा नहीं होता जब उर्फी जावेद की कोई ड्रेस की चर्चा सोशल मीडिया पर न हो।  

इस्लाम और धर्म पर कई बार बोल चुकीं है उर्फी

उर्फी जावेद ने साल 2021 में अपने परिवार को लेकर बातचीत की। जहां उन्होंने बताया कि वह रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आती हैं। आए दिन लोग सोशल मीडिया पर उन्हें कपड़ों भर भरकर ट्रोल करते रहते हैं। हालांकि, कुछ तो धर्म का वास्ता भी देते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं किसी धर्म में विश्वास नहीं रखती हूं। न ही मैं इस्लाम फॉलो करती हूं। मेरा बस चले तो मैं मुस्लिम आदमी से शादी भी नहीं करूंगी।' इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि वह भगवद् गीता पढ़ती हैं।