फ्यूचर लीडर्स स्कूल के बच्चों ने ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

फ्यूचर लीडर्स स्कूल के बच्चों ने ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

बिल्सी(बदायूँ)। बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल ने छात्रों ने दिल्ली के प्रसिद्ध स्थलों की एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया। बच्चों ने इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र और भव्य अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया। दिन की शुरुआत इंडिया गेट और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से हुई, जहाँ बच्चों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। अगला पड़ाव राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र था, जहाँ छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के चमत्कारों को प्रदर्शित करने वाले इंटरैक्टिव प्रदर्शनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरे का समापन अक्षरधाम मंदिर की यात्रा के साथ हुआ, जहाँ सभी बच्चों ने जटिल वास्तुकला और शांत वातावरण को देखकर आश्चर्यचकित हुए। मंदिर की सुंदर नक्काशी, वाटर शो और महत्वपूर्ण प्रदर्शनियों ने भारत की प्राचीन संस्कृति और मूल्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि व्यावहारिक शिक्षण अनुभव छात्र वास्तविक दुनिया के अनुभवों के माध्यम से अधिक प्रभावी ढंग से सीखते हैं। ऐतिहासिक स्थलों, विज्ञान संग्रहालयों और सांस्कृतिक केंद्रों का दौरा करने से पाठ्यपुस्तक की अवधारणाएँ जीवंत हो जाती हैं, जिससे वे अधिक मूर्त और यादगार बन जाती हैं। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, बृजेश पाल सिंह, राखी गुप्ता, केशव शर्मा, अंकित सिंह, रूबी मौर्य, अंजली सिंह, टिवंकल जैन, रवीना आदि शामिल रही।