जिलाधिकारी बदायूँ से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन

जिलाधिकारी बदायूँ से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी की शिकायत

बिल्सी:- तहसील क्षेत्र बिल्सी के ग्राम बांस बरौलिया निवासी अरविंद कुमार विजय पाल सिंह पंकज कुमार वेद प्रकाश नन्हे मिथुन कुमार अनुज तोमर सत्येंद्र सिंह योगेश पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त्त प्रार्थीयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आनलाईन Ffor B Solutions (OPC) Pvt. Ltd. Company address Head Office D.09 SECTOR 03 NOIDA (UP) 201301 Rural CSP ID | रू59000 जिला c.s.p स्तर 118000 / रू० में कम्पनी क्यू आर कोड पर मोबाइल द्वारा ऑनलाईन ट्राक्जेक्शन कर कमपनी के खाते में जमा किया महिलाओ के आधार व पैन कार्ड पर लोन दिलवाने के लिए ली थी। जिस कम्पनी के COO AS RANA असलम सादिक राना है। उपरोक्त कम्पनी लोन दिलाने का कार्य करती थी जिसमें कम्पनी एक आधार कार्ड पर 1,50000 / रु० लोन 24 माह में अदा करने के लिए दिया करती थी जिसका डिसवर्षभेन्ट समय 25 दिन का था। जिसकी 1 माह की किस्त 6250 / रू० जिसका नोर्मल फाईल का खर्च 3540 व 24 माह का ब्याज 20,500 / रू० था और EXPRESS फाईल का खर्च 23,600 / रू० व जिसका डिसवर्षमेन्ट समय 7 दिन का था और उपरोक्त कम्पनी फाईल का खचर्चा व 24 माह का पूरा ब्याज लोन डिसवर्षमेन्ट होने से पहले ही अपने हेड आफिस नोएडा में कोरियर व आनलाईन दोनो प्रकार से मगाती थी। जिसमें प्रार्थी ने सभी महिलाओं ओर पुरुषो की लोन फाईल व ऑजिर्नल चैक व महिलाओं का फाईल खर्च व ब्याज दोनों सभी का पैसा उपरोक्त कम्पनी के पास जमा है।उपरोक्त कम्पनी में असलम सादिक राना AS RANA CO० सी०ओ० पद पर कार्यरत है व मो० नं०- 6397406358, 9667583554 है और दूसरे पद पर कार्यरत इस प्रकार है-सादाव उर्फ सोनू मो0नं0- 6397053115. भूपेन्द्र मो0नं0-8279532915, भवानी शर्मा मो० नं० -9166655400 सईम खान मो0नं0- 8810665416, सोनिया मो0नं0-8218969678, महिमा चौधरी उर्फ माही मो0नं0-7983301293 है उपरोक्त कम्पनी यह सभी कार्यकर्ताओं ने डिसवर्षमेन्ट के लिए मना कर दिया और सभी महिलाओं, पुरुषो का फाईल व व्याज का रू० व आर्जिनल डाक्यूमेन्ट कमपनी के पास जमा है जो वापस देने से मना कर रहे है।सभी महिलाओं,पुरूषो की आर्थिक स्थिति वहुत ही दयनीय है जिन्होने अपनी जीविका को सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी न किसी कार्य के लिये लोन मजूर करने के लिये कंपनी में पैसा लगाया था और इन्होने जोड वसर व उधार लेकर उपरोक्त कम्पनी को रू० दिये थे जिससे उनका लोन मंजूर हो और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। लेकिन उपरोक्त कम्पनी ने धोखाधड़ी कर न ही तो लोन पास कर रही है और न ही महिलाओं, पुरुषो के रू० व डाक्यूमेन्ट वापस कर रही है। समस्त प्रार्थी गणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करा कर प्रार्थना संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सभी महिलाओं और पुरुषों के आर्जिनल डाक्यूमेन्ट और उनके पैसे वापस दिलवाने की कृपा करें।