प्रभारी मंत्री ने कई जगह किया निरीक्षण कमियां मिलने पर हुए नाराज

प्रभारी मंत्री ने कई जगह किया निरीक्षण कमियां मिलने पर हुए नाराज

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा। जनपद में बीते मंगलवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए डबल बेड की व्यवस्था की जाए सिंगल बेड को हटाया जाए। विद्यालय का फर्श टूटा देखते हुए माननीय मंत्री ने तत्काल फर्स की मरम्मत कराए जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि विद्यालय की बिल्डिंग की मरम्मत एवं रंग रोशन अवश्य कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने भोजनालय में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा  एवं निर्देश दिए कि खाने में कोई भी कटौती नहीं होनी चाहिए खाना प्रतिदिन मीनू के हिसाब से बदल कर ही बनाया जाए । बच्चों के खेलने के लिए  व्यवस्था की जाए। 

उक्त के पश्चात प्रभारी मंत्री ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा गौशाला की जगह को लेवल करने के निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए की गौशाला में पेड अवश्य लगाए जाएं जिससे गर्मी आने पर पशुओं को छांव मिले एवं उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो । 

उन्होंने वहां के सभी उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि गायों की सेवा करना हमारा धर्म है यहां पर जो भी कर्मचारी उपस्थित हैं वह गौशाला में तन मन से कार्य करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

उक्त के पश्चात प्रभारी मंत्री ने सैफई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना एवं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने कि ईश्वर से कामना की। उन्होंने इमरजेंसी एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड को भी चेक किया जिसमें वहां पर उपस्थित मरीजों से पूछताछ कर उनका हाल जाना एवं मरीजों से कहा कि अगर यहां पर किसी भी जांच, एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड के पैसे लिए जाते हैं तत्काल संबंधित के विरुद्ध शिकायत करें। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लेक्सी बोर्ड अवश्य लगाया जाए जिस पर डॉक्टर के बैठने का समय ,नाम एवं मोबाइल नंबर तथा ऐरो सहित फ्लेक्सी बोर्ड बनवाया जाए जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े। 

उक्त अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ,जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ,जिलाधिकारी अवनीश राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा , सीएमएस सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित स्थित रहे।