वन्यजीवों के रेस्क्यू प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम का किया गया आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना जनपद में बीते सोमवार को इटावा सफारी पार्क के समस्त कर्मचारियों हेतु वन्यजीवों के रेस्क्यू प्रशिक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक इटावा सफारी पार्क डा0 अनिल कुमार पटेल द्वारा रेस्क्यू के सम्बन्ध में अपने अनुभवों एवं बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर पशुपालन विभाग के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 सिंह द्वारा लेपर्ड, टाइगर एवं अन्य वन्यजीवों के रेस्क्यू हेतु प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों एवं उनके प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही सफारी पार्क के बायोलॉजिस्ट बी0एन0 सिंह, पशु चिकित्सक डा0 रोबिन सिंह यादव, डा0 शेलेन्द्र सिंह, रेस्क्यू से सम्बन्धित जानकारी साझा की गयी। बिजनौर में वन्यजीवों के रेस्क्यू में अपनी सेवायें दे चुके शिक्षा अधिकारी कार्तिक द्विवेदी द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस मौके पर सफारी पार्क के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्हें वर्तमान में सफारी पार्क में वास कर रहे वन्यजीवों के समुचित देखरेख हेतु सावधानियां बरतने हेतु भी प्रशिक्षित किया गया।