नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा / भरथना। थाना क्षेत्र के एक गाँव की नाबालिग को नामजद द्वारा भगा ले जाने का मामला पिता की तहरीर पर भरथना पुलिस ने दर्ज किया है ।. पिता ने बताया कि जनपद कन्नौज के थाना ठठिया क्षेत्र अंतर्गत गाँव सहैयापुर के विशाल सिंह बीते 12 नवम्बर को उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है ।. पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।.