मार्ग दुर्घटना में घायल वृध्द की मौत, ई-रिक्शा चालक पर हुई रिपोर्ट

प्रशान्त जैन

मार्ग दुर्घटना में घायल वृध्द की मौत, ई-रिक्शा चालक पर हुई रिपोर्ट

बिल्सी। पिछले दिनों उझानी-बिल्सी मार्ग पर स्थित गांव सिरासौल के निकट गांव के एक वृध्द की ई-रिक्शा चालक की टक्कर से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें बीते दिन मृतक के पुत्र ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव सिरासौल निवासी पूरनलाल 19 नवम्बर की सुबह गांव से कुछ दूरी पर शौच कर घर को लौट रहे थे। तभी बिल्सी-उझानी मार्ग पर उझानी की तरफ से तेजी व लापरवाही से ई-रिक्शा चालक लालू पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रौली चलाता हुआ आ रहा था। जिसने पूरनलाल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हे बिल्सी के सरकारी अस्पताल लाया गया। हालत गम्भीर देखते हुए उन्हे बदायूं के लिए रैफर कर दिया गया। जिनकी इलाज के लिए दौरान 25 नवम्बर को मौत हो गई। जिसके बाद बीते दिन मृतक के पुत्र धनपाल ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।