दिव्यांग एकता महासम्मेलन का किया जाएगा दस दिसंबर को आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। दिव्यांग एकता महासम्मेलन का किया जाएगा दस दिसंबर को आयोजन । सीतापुर --- खैराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिसवां रोड विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय पर मासिक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित समस्त ब्लॉकों के अध्यक्षों ने अपने -अपने क्षेत्र की समस्याएं अवगत कराई।सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना गया और कहा उन समस्याओं पर विचार विमर्श कर अतिशीघ्र समाधान कराये जाने का निर्णय लिया गया। प्रबंधक /सचिव बिन्दू मौर्या ने बताया तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है।विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में फाउंडेशन दस दिसम्बर को दिव्यांग एकता महा सम्मेलन मनाने का निश्चय किया है। अपील की गई है कि महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग जन पहुंचकर सम्मेलन की शोभा बढ़ायें।विभाग की तरफ से दिव्यांगजन शादी अनुदान योजना संचालित है योजना में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन योजना का लाभ उठाएं ।राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल ने कहा कि जिन दिव्यांग भाई बहनों की अभी तक पेंशन नहीं आई है वहां अपने बैंक में जाकर एन पी सी आई या आधार सीडिंग कर लें अन्यथा की स्थिति में पेंशन नहीं आएगी।इस अवसर पर भागीरथ, अली हसन,कौशल किशोर यादव उर्फ बबलू,हरिलाल गुड्डू,रिजवाना,कालिंद्री, छोटी देवी,आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।